scriptवन भूमि पर बना लिए दो दर्जन से अधिक मकान | More than two dozen houses built on forest land | Patrika News

वन भूमि पर बना लिए दो दर्जन से अधिक मकान

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 29, 2021 09:06:23 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम पंचायत जमकुंडा के तालाब के पास वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर मकानों का निर्माण कर लिया गया है। बाडिय़ां बनाकर जमीन को कब्जे में ले लिया गया है। क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मकान वन विभाग की भूमि पर बना लिए गए हैं।

villege.jpg

More than two dozen houses built on forest land

छिन्दवाड़ा/गुढ़ीअम्बाड़ा. ग्राम पंचायत जमकुंडा के तालाब के पास वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर मकानों का निर्माण कर लिया गया है। साथ ही साथ बाडिय़ां बनाकर जमीन को कब्जे में ले लिया गया है। क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक मकान वन विभाग की भूमि पर बना लिए गए हैं। इस मामले में शिकायतों का दौर शुरू होने पर वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस भी जारी किए । समय-समय पर पंचायत ने भी नोटिस दिए। लोगों का कहना है कि बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर कब्जा जमाए जाने के बाद भी वन विभाग व पंचायत नहीं चेते और अब भी सख्ती नहीं की जा रही। ग्रामीणों का कहना है कि जब यहां अवैध कब्जे होना शुरू हो रहे थे । तब से ही वन विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया पर उस समय ध्यान नहीं दिया गया। यदि शुरूआत में ही कार्रवाई की जाती तो ऐसी नौबत नहीं आती। अब यहां परिवार बस गए हैं। इस मामले को लेकर वन विभाग के जुन्नारदेव वन परिक्षेत्र अधिकारी हल्के लाल कोदर का कहना है कि विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। अतिक्रमणकारियों को जगह खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। जमकुंडा सरपंच प्रकाश कुमरे का कहना है कि पूर्व में भी लोगों को मकान निर्माण कराने से मना किया गया था। समय-समय पर इन्हें नोटिस दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो