scriptफूड प्वाइजिंग से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार | More than two dozen people ill with food poisoning | Patrika News

फूड प्वाइजिंग से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार

locationछिंदवाड़ाPublished: May 12, 2019 04:46:56 pm

Submitted by:

sunil lakhera

उल्टी- दस्त, घबराहट के चलते 108 की मदद से लाए अस्पताल

More than two dozen people ill with food poisoning

फूड प्वाइजिंग से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार

जुन्नारदेव . विकासखंड की ग्राम पंचायत चिखलार में एक सगाई के कार्यक्रम में पहुंचे गांव के लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। यहां पर इस ग्रामीण अंचल में दो दर्जन से अधिक मरीज उल्टी, दस्त और घबराहट से ग्रसित मरीजों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव लाकर उनका उपचार शनिवार को किया गया । वहीं शेष ग्रामीणों को ग्राम में ही ओआरएस घोल सहित अन्य उपचार दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को ग्राम चिखलार के बेनी पन्द्राम के घर पर सगाई का कार्यक्रम था जहां पर सगाई के दौरान रात भोजन के बाद सुबह से ही ग्रामीणों को उल्टी, दस्त, घबराहट की शिकायत होने लगी थी। वहीं सगाई करने चिखलार आए लडक़े पक्ष के लोगों में भी यह शिकायत पाने की बात सामने आयी है। फिलहाल इसका कारण फूड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है। सभी पीडि़तों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी था। ग्रामीण कृष्णा यदुवंशी ने बताया कि डायल 100 की सहायता से लगातार ग्रामीणों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुन्नारदेव भेजा गया। जहां उपचार किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो