scriptइन हॉस्पिटलों में ज्यादातर हो रही सीजर डिलेवरी, जानें वजह | Most of these hospitals are getting cesare delivery, cause reason | Patrika News

इन हॉस्पिटलों में ज्यादातर हो रही सीजर डिलेवरी, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 16, 2019 12:12:53 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

वर्षभर के आंकड़ों ने किया हैरान

Anko surgery day today

Anko surgery day today

छिंदवाड़ा. जिले में निजी नर्सिंग होम्स और ओपीडी हॉस्पिटलों की संख्या बढ़ती जा रहा है। क्योंकि शासकीय निर्देशों व गाइडलाइन का असर चिकित्सा अधिकारियों और प्रशासकीय अधिकारियों दोनों पर नहीं पड़ता है। इसी वजह से ऐसे निजी संस्थानों की मॉनिटरिंग नहीं हो पाती। इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए निजी चिकित्सा संस्थान मरीजों से मनामानी फीस वसूलते हैं। हद तो तब हो जाती है जब इन संस्थानों में प्रसव के सामान्य मामलों में भी ऑपरेशन के लिए दबाव बनाया जाता है। यह आरोप पीडि़त तो लगाते ही हैं आंकड़े भी इसका खुलासा कर रहे हैं।

दरअसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक जिले के निजी नर्सिंग होम्स में कुल डिलेवरी 2636 हुईं। इनमें सामान्य 963, जबकि 1673 सीजेरियन शामिल हैं। यानी निजी नर्सिंग होम्स में सीजेरियन द्वारा किए गए प्रसव सामान्य प्रसव के तुलना में दोगुने हैं।
योजनाओं का नहीं होता प्रचार-प्रसार

शासकीय संस्थाओं में डिलेवरी कराने पर शासन की ओर से कई तरह की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जाता है। वहीं शासकीय चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षित प्रसव भी कराया जाता है इसके बावजूद लोग शासकीय संस्थाओं में नहीं जाना चाहते। यही बात का फायदा निजी संस्थानों को मिल जाता है।
उल्लेखनीय है कि प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होती है, लेकिन उचित ध्यान नहीं दिए जाने से लोगों को योजनाओं की जानकारी नहीं मिलती है।

माह सामान्य सीजर कुल


अप्रैल 70 105 175
मई 90 138 228

जून 85 131 216

जुलाई 79 130 209
अगस्त 97 174 271

सितम्बर 70 110 180

अक्टूबर 50 90 140

नवम्बर 70 160 230
दिसम्बर 95 201 296
जनवरी 85 140 225

फरवरी 80 105 185

मार्च 92 189 281

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो