scriptमां की तकलीफ देख बनाए मॉडल | Mother's disadvantage seen model | Patrika News

मां की तकलीफ देख बनाए मॉडल

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 29, 2019 06:24:41 pm

इंस्पायर अवार्ड: जापान में आयोजित समारोह में प्रस्तुत करेगा अपना मॉडल मां की तकलीफ देख बनाए मॉडल से मिली नई पहचान

Mother's disadvantage seen model

मां की तकलीफ देख बनाए मॉडल

इंस्पायर अवार्ड: जापान में आयोजित समारोह में प्रस्तुत करेगा अपना मॉडल मां की तकलीफ देख बनाए मॉडल से मिली नई पहचान

छिंदवाड़ा. मां की तललीफ मुझसे देखी नहीं जाती थी। हाथ पैर में दर्द हो या फिर बीमार हो, वह हर हाल में घर के काम करती थी। मैं घर के काम में उनका हाथ बटाना चाहता था, लेकिन उनकी मदद नहीं कर पाता था। इस बात का मुझे बहुत मलाल होता था। सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें कपड़े धोने में होती थी। मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे उनका काम हल्का हो सके। काफी चिंतन और शिक्षकों की मदद से मैंने ऐसी वाशिंग मशीन बनाई जो बिना बिजली के चल सकती है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह अविष्कार मुझे एक दिन अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाएगा
यह कहना है पांढुर्ना के दर्शन कोहले का। दर्शन कोहले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पांढुर्ना के कक्षा दसवीं के छात्र हैं। इन्होंने इंस्पायर अवार्ड के जरिए जिले का नाम रोशन किया है। इनके बनाए गए मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। अब यह अपने मॉडल के साथ जापान के साकुरा शहर में आयोजित
इंस्पायर अवार्ड के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
दर्शन ने बताया कि इस मॉडल को बनाने के लिए उन्होंने शिक्षिका उषा केदार की भी मदद ली। उनका कहना है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो बस इसे पहचानने की। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि शासन के निर्देश पर 30 जनवरी 2019 तक चयनित छात्र की आवश्यक जानकारी दी जानी है।



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो