scriptलोकसभा चुनाव को लेकर महिला शिक्षकों ने की यह तैयारी, पढ़ें पूरी खबरें | Motivated voters to vote | Patrika News

लोकसभा चुनाव को लेकर महिला शिक्षकों ने की यह तैयारी, पढ़ें पूरी खबरें

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 22, 2019 12:07:31 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

विशेष अभियान के तहत आयोजन

lok sabha election

lok sabha election

छिंदवाड़ा. मतदाताओं को मतदान कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने के लिए इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कुकड़ा ग्रामोत्थान समिति ने वार्ड नम्बर तीन ढीमराढाना स्वारंजलि नगर में मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया। इस मौके पर श्यामलराव ने उपस्थित वार्डवासियों को प्रत्येक मत की लोकतंत्र में उपयोगिता, सही प्रत्याशियों को चुनना और ऑप्शन के तौर पर नोटा का भी इस्तेमाल करने जैसी सलाह दी। महिला मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित करने की बात भी कही। मतदान के दौरान कंट्रोल यूनिट, बैलेट पेपर यूनिट और वीवी पैट द्वारा दिए जाने वाले मतदान की जानकारी की बारिकियों से अवगत कराया गया। शिक्षक-शिक्षिकाएं अब वार्डवासियों के घर-घर दस्तक देकर आने वाली लोक सभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में वार्डवासियों को अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर वैशाली हिवसे, रानी जोश, कुसुम फ रकारे, साक्षी पराडक़र, नमिता शर्मा, सुषमा मैथ्यु, दिपेश शर्मा, आकाश सहित वार्डवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो