scriptपेंच पार्क में मोगली बाल महोत्सव प्रारम्भ | Mowgli Bal Festival begins at Screw Park | Patrika News

पेंच पार्क में मोगली बाल महोत्सव प्रारम्भ

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 25, 2019 12:11:30 pm

बच्चों ने जंगल सफारी कर वन्य प्राणियों को देखा

patrika

पेंच पार्क में मोगली बाल महोत्सव प्रारम्भ

पेंच पार्क में मोगली बाल महोत्सव प्रारम्भ
छिंदवाड़ा. हर वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय बाल मोगली महोत्सव इस बार प्रदेश के पांच नेशनल पार्कों के 24 से 30 मार्च तक तीन तीन दिवसीय तीन-तीन स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के छह विद्यार्थी, दो मार्गदर्शी शिक्षकों ने पेंच नेशनल पार्क में 24 से 26 तक भाग ले रहे हैं।
कनिष्ठ वर्ग में प्रिया बरपेटे, शिवम् बघेल, वनिष्ठ वर्ग में रिजुल जैन, भावना वनवारी, सुदर्शन उपाट, शिक्षकों विनीता जैन और इको क्लब मास्टर ट्रेनर विनोद तिवारी शामिल हुए हैं। शिविर में नौ जिलो में छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, झाबुआ अलीराजपुर, वडवानी और उज्जैन शामिल हो रहे हैं। बाल मोगली महोत्सव में प्रथम दिन बाधिरा ग्रुप ने जंगल सफारी की। वहीं बालू ग्रुप ने नेचर ट्रेल किया। ग्रुप ने ट्रेजर हंट एवं हपिटाइट्स सर्च गतिविधि में भाग लिया। इस मौके पर सिवनी जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल सहित पूरा शिक्षा विभाग का अमला उपस्थित था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो