scriptmp election 2018 : ‘पत्रिका’ जागो जनमत रथ पहुंचा छिंदवाड़ा, कमिश्नर के साथ मतदाताओं ने लिया संकल्प, देखें वीडियो | mp election | Patrika News

mp election 2018 : ‘पत्रिका’ जागो जनमत रथ पहुंचा छिंदवाड़ा, कमिश्नर के साथ मतदाताओं ने लिया संकल्प, देखें वीडियो

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 14, 2018 12:46:43 pm

Submitted by:

ashish mishra

‘पत्रिका’ जागो जनमत रथ ने छिंदवाड़ा और चौरई विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया।

patrika news

mp election 2018 : ‘पत्रिका’ जागो जनमत रथ पहुंचा छिंदवाड़ा, कमिश्नर के साथ मतदाताओं ने लिया संकल्प, देखें वीडियो


छिंदवाड़ा. ‘पत्रिका’ जागो जनमत रथ ने छिंदवाड़ा और चौरई विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण किया। छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। सभी ने ‘पत्रिका’ के पहल की सराहना की और कहा कि जनता क्षेत्र का विकास चाहती है, हर समस्याओं का निदान चाहती है। शहर हो या अंचल हर जगह समस्याएं हैं। शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जिले में विश्वविद्यालय की दरकार है। सरकारी अस्पताल के हाल किसी से छुपे नहीं हैं। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एक चुनौती है। खिलाड़ी अच्छी सुविधाओं से महरूम हैं। इसके अलावा बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए भी सुविधाएं चाहिए ताकि वह अपने व्यक्तित्व को निखार सकें। कुछ ऐसी व्यवस्था अपने शहर में हो कि हर वर्ग के लोग अपनी प्रतिभा का आकलन कर व्यवस्था के माध्यम से शहर, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें। लोगों ने कहा कि उनकी इच्छा है कि सरकार ऐसी हो जो इमानदार, जवाबदेह हो। जाति-धर्म एवं विशेष वर्ग के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण क्षेत्र का विकास करे। हर वर्ग के लिए योजना लाए। बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था के अलावा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। अंत में सभी ने ईमानदार, समझदार और जवाबदेह प्रतिनिधि चुनने एवं मतदान के लिए परिजनों और मित्रों को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया। अंत में सभी ने पत्रिका जनादेश अभियान के तहत ईमानदार, जवाबदेह वाली सरकार चुनने एवं दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो