scriptमतदाताओं ने इवीएम का बटन दबाकर कैद किया अपना नेता | MP Election Live voting in chhindwara vidhansabha chunav 2018 | Patrika News

मतदाताओं ने इवीएम का बटन दबाकर कैद किया अपना नेता

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 28, 2018 06:05:43 pm

मतदाताओं ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है और अपना चुन लिया है लेकिन वे इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

 MP Election Live voting in chhindwara vidhansabha chunav 2018

MP Election Live voting in chhindwara vidhansabha chunav 2018

पांढुर्ना. मतदान प्रत्येक व्यक्ति का लोकतांत्रित अधिकार भी है। इसलिए प्रत्येक व्यस्क मतदाता को अपना मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करना चाहिए। बुधवार 28 नवम्बर को जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। मतदाताओं इस बार अपने क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने वाले प्रत्याशी को अपना मत दिया। जनता ने अपना नेता चुन लिया है। अब ११ दिसम्बर का इंतजार है जब प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा। विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मतदाताओं ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है और अपना चुन लिया है लेकिन वे इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नही है। पत्रिका की टीम ने मतदान के एक दिन पहले क्षेत्र का दौरा किया। इस बीच ग्रामीण मतदाताओं ने समस्याओं को हल करने वाले नेता को प्राथमिकता देने की बात कही। किसानों का कहना है कि ने बिजली, पानी की समस्या हल होनी चाहिए। वहीं ग्राम सिराठा में परबत पाटिल, रामकृष्ण खापरे, रामभाउ जैसवाल ने गांव की पेयजल की समस्या का शीघ्र निराकरण करने वाले को नेता का भाग्य इवीएम में कैद कर दिया है। अधिकांश गांवों में मतदाता मौन है वहीं नगरीय क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए अपना नेता चुन लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो