scriptसात कॉलेजों ने विश्व बैंक परियोजना से मिले बजट का नहीं दिया ब्योरा | mp higher education | Patrika News

सात कॉलेजों ने विश्व बैंक परियोजना से मिले बजट का नहीं दिया ब्योरा

locationछिंदवाड़ाPublished: May 15, 2019 12:04:08 pm

Submitted by:

ashish mishra

प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

patrika

सात कॉलेजों ने विश्व बैंक परियोजना से मिले बजट का नहीं दिया ब्योरा


छिंदवाड़ा. विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत जिले के सात शासकीय कॉलेजों समेत प्रदेश के 95 शासकीय कॉलेजों ने विभिन्न मद में मिले बजट के खर्च का ब्योरा निर्धारित समय पर विभाग को नहीं भेजा है। इस संबंध में विश्व बैंक परियोजना के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने संबंधित कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है। जिसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत कॉलेजों को रेमेडियल क्लास, स्टूडेंट ट्रैकिंग, नैक एक्रीडिटेशन आदि विभिन्न मद में आवंटन उपलब्ध कराया गया था। 25 अप्रैल 2019 को आवंटन के विरूद्ध मदवार एवं शीर्षवार व्यय की जानकारी दो दिन में मांगी गई थी, लेकिन कॉलेजों ने निर्धारित समय सीमा में जानकारी नहीं भेजी। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ने कहा है कि कॉलेज संपूर्ण जानकारी गूगल फॉर्म की लिंक में भरकर अनिवार्य रूप से भेजें। विभाग ने जिले सहित प्रदेश के जिन कॉलेजों ने ब्योरा नहीं दिया है। उनके लिस्ट भी जारी किए हैं। जिसमें जिले का शासकीय पीजी कॉलेज, राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज, पेंचवैली कॉलेज परासिया, शासकीय कॉलेज बिछुआ, शा. आट्र्स कॉलेज सौंसर, शा. कॉलेज चांद, शा. कॉलेज लोधीखेड़ा शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो