scriptकॉलेजों को दस दिन में पूर्ण करनी होगी पुर्नसत्यापन की कार्यवाही | mp higher education | Patrika News

कॉलेजों को दस दिन में पूर्ण करनी होगी पुर्नसत्यापन की कार्यवाही

locationछिंदवाड़ाPublished: May 16, 2019 12:21:39 pm

Submitted by:

ashish mishra

आयुक्त ने कॉलेज को विभिन्न बिन्दु पर निर्देश जारी किया है।

patrika

कॉलेजों को दस दिन में पूर्ण करनी होगी पुर्नसत्यापन की कार्यवाही

छिंदवाड़ा. विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों को जल्द से जल्द पुर्नसत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करनी होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त वेद प्रकाश ने संबंधित सभी कॉलेज प्राचार्यों को विभिन्न बिन्दु पर निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि कॉलेजों की संबद्धता सहित अन्य जानकारी का पुर्नसत्यापन संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा किया जाना है। इस संबंध में पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी कई कॉलेजों का पुर्नसत्यापन शेष है। ऐसे में विश्वविद्यालय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज पुर्नसत्यापन की कार्यवाही 24 मई तक पूर्ण करें। इसके अलावा जिन कॉलेजों ने प्रोफाइल दर्ज करने हेतु आईडी पासवर्ड प्राप्त नहीं किया है, वह मैपिंग कॉलेज से तत्काल प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेजों को आवश्यक दस्तावेजों को मैपिंग कॉलेज से सत्यापित कराना होगा। वहीं जिन कॉलेजों ने सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर ली है और दस्तावेज का प्रमाणीकरण सुनिश्चित नहीं किया है वे फिर से संबंधित कॉलेजों से दस्तावेज प्राप्त कर एवं प्रोफाइल अनलॉक कर सत्यापन करेंगे। निर्देश में अपर आयुक्त ने यह स्पष्ट किया है कि अगर मैपिंग कॉलेज द्वारा सत्यापन में लापरवाही या फिर गलत सत्यापन किया गया तो प्राचार्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो