छिंदवाड़ा

सांसद बनने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में होंगे नकुलनाथ, जानिए पूरा कार्यक्रम

शासकीय आयोजनों के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं बैठकों में उपस्थित होंगे

छिंदवाड़ाJun 11, 2019 / 11:23 am

prabha shankar

nakul nath

छिंदवाड़ा. जिले के नवनिर्वाचित सांसद नकुलनाथ 13 जून को दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे। वे शासकीय आयोजनों के अतिरिक्त जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम एवं बैठकों में उपस्थित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ 13 जून को सुबह 11:30 बजे स्थानीय इमलीखेड़ा हवाईपट्टी पर आएंगे। वे निज निवास शिकारपुर में ब्लॉक सौंसर दोपहर 12 बजे, मोहखेड़ 12:30 बजे, चौरई एक बजे, बिछुआ दोपहर 3:30 बजे, पांढुर्ना चार बजे, नांदनवाड़ी 4:30 बजे, ब्लॉक परासिया व शाम पांच बजे उमरेठ के ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों से चर्चा करेंगे। इसी तरह 14 जून को सुबह 11 बजे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित होंगे। दोपहर 12 बजे अमरवाड़ा, 12:30 बजे हर्रई के ब्लॉक अध्यक्ष, अध्यक्ष व पर्यवेक्षकों से चर्चा के बाद दोपहर 1:30 बजे परासिया के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे दोपहर दो बजे आयोजित सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। दोपहर 3:30 बजे जामई, दमुआ, तामिया, नवेगांव के ब्लॉक अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों से चर्चा करेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.