scriptमाशिमं आवश्यक विषयों की ही लेगा परीक्षा, जानें वजह | MPBSE will take the examination of the required subjects only | Patrika News

माशिमं आवश्यक विषयों की ही लेगा परीक्षा, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 05, 2020 03:18:18 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

– लॉकडाउन के बाद जारी होगा मूल्यांकन और परीक्षा कार्यक्रम

MPBSE board exam 2021 latest update

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये क्या कर दिया, बच्चों का हो गया नुकसान

छिंदवाड़ा/ माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल कक्षा दसवीं, बारहवीं एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम की आवश्यक विषयों की ही वार्षिक परीक्षा लेगा। इसके लिए माशिमं लॉकडाउन की समय अवधि बीतने के बाद मूल्यांकन और परीक्षा कार्यक्रम पृथक से जारी करेगा। बोर्ड का मानना है कि कोविड-19 और वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शेष बची परीक्षाओं को कराया जाना सम्भव नहीं हैं।
इसलिए केवल उन्हीं विषयों की परीक्षाएं ली जाएगी, जिन विषयों में छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए अत्यंत आवश्यक होगी। वहीं जिन विषयों की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएगी उनके मूल्यांकन या अंक निर्धारण योजना बाद में तय की जाएगी।
इन विषयों की होगी परीक्षाएं –


हाईस्कूल के सामान्य छात्रों के संदर्भ में –


विशिष्ट भाषा, जिसमें हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू तथा द्वितीय-तृतीय भाषा (सामान्य) हिन्दी।

हायर सेकंडरी के सामान्य छात्रों के संदर्भ में –
बॉयलॉजी, हायर मेथमेटिक्स, केमिस्ट्री, अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीति शास्त्र, बुक कीपिंग एंड एकांउटेंसी, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, क्रॉप प्रोडेक्शन एंड हर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंड्री मिल्कटे्रड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, भारतीय कला का इतिहास, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, विज्ञान के तत्व, व्होकेशनल कोर्स आदि।
इन विषयों की नहीं होगी परीक्षाएं –

बोर्ड द्वारा हायर सेकंडरी/हायर सेकंडरी व्यावसायिक के संदर्भ में –


बॉयोटेक्नालॉजी, शारीरिक शिक्षा, आइटी, सिक्यूरिटी, बीयूटी एंड वेलनेस, बैकिंग एंड फायनेंसियल सर्विस, इलेक्ट्रीकल टेक्नालॉजी, हेल्थ केयर, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, रिटेल, ट्रवल एंड टूरिज्म।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो