Municipal Corporation: सभी नवाचार ठंडे बस्ते में, सिर्फ योजनाएं बनी, क्रियान्वयन कब तक होगा पता ही नहीं
छिंदवाड़ाPublished: Nov 19, 2022 10:41:16 am
मुद्दा शहर की सफाई व्यवस्था का, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के मद्देनजर लिए गए थे निर्णय


Municipal Corporation: All innovations in cold storage
छिंदवाड़ा। शहर की सफाई के लिए नगर निगम ने पिछले दिनों में कई प्रयोग करने की योजनाएं बनाई, लेकिन उन्हें अभी तक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। इसके चलते इस बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में नवाचार होने की उम्मीद कम ही है।
निगम की स्वच्छता कंसल्टेंसी एजेंसी फ्यूजन ने गत वर्षों में प्लास्टिक से कमाई, कचरा कलेक्शन वाहनों में क्यूआर कोड तक लगाने की योजना बनाई थी। वहीं इस वर्ष निगम ने स्वीपिंग मशीन लाने से लेकर कचरा कलेक्शन वाहनों को इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में बदलने की योजना बनाई, लेकिन अभी तक इन योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है। तत्कालीन निगम आयुक्त हिमांशु सिंह के स्थानांतरण के बाद कचरा कलेक्शन वाहनों को इ-वाहन को बदलने की योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई।