अभी तक नहीं लिया जा रहा है सरचार्ज
इस बार, नगर निगम द्वारा 150 रुपए की जगह 175 रुपए मासिक जलकर भुगतान लागू कर दिया गया है। राशि बढ़ाने के साथ ही इसमें कोई छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन पोर्टल में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने के कारण 15 तारीख के बाद लिया जाने वाला सरचार्ज 20 तारीख तक भी नहीं लिया जा रहा है। ऑपरेटर ने बताया कि सरचार्ज भी अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है। इसलिए सरचार्ज नहीं लिया जा रहा है। बता दें कि 150 रुपए मासिक जलकर जमा करने पर 15 तारीख के बाद एक भी दिन देरी होने पर 38 रुपए सरचार्ज लिया जाता था।
पिछले साल जमा हो गए थे 90 लाख रुपए
पेयजल शाखा के अनुसार वार्षिक जलकर जमा करने पर निगम के खजाने में 15 मई तक ही 90 लाख रुपए जमा हो गए थे। यह राशि साढ़े पांच हजार उपभोक्ताओं द्वारा तब जमा की गई थी जब उन्हें 12 महीने का जलकर छूट के साथ 1650 रुपए ही जमा करना था। वहीं इस साल 20 दिनों में करीब 2850 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त जलकर जमा किया है। अब बढ़ी हुई दर के अनुसार पूरे 12 महीने का ही 2100 रुपए जमा किया जा रहा है। इससे अब तक 60 लाख रुपए जमा हो चुके हैं। जलकर जमा करने वाले एक उपभोक्ता ने बताया कि वे तो छूट के चक्कर में 1925 रुपए लेकर पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उन्हें छूट नहीं मिलने की जानकारी हुई तो लौटने की जगह 2100 रुपए ही जमा कर रहे हैं।
इनका कहना है
पेयजल विभाग में पूरे साल का वार्षिक जलकर जमा करने आया था, लेकिन यहां आने पर पता चला कि हर साल मिलने वाली एक माह की छूट इस बार नहीं दी जा रही है। पूरे साल का 2100 रुपए ही लिया जा रहा है। तो एक माह का जलकर 175 रुपए ही जमा किया है।
- आरपी देशमुख, महावीर कॉलोनी
जलकर में छूट दिया जाना नियमों में नहीं है, जबकि सम्पत्तिकर में छूट नियमों के अंतर्गत है, उसमें अभी भी छूट दी जा रही है।
- हिमांशु सिंह आयुक्त नगर निगम