scriptMunicipal Corporation: उड़ रहीं ड्रेस कोड नियम की धज्जियां | Municipal Corporation: Dress code rules flying | Patrika News

Municipal Corporation: उड़ रहीं ड्रेस कोड नियम की धज्जियां

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 21, 2021 05:48:27 pm

Submitted by:

prabha shankar

आधे से ज्यादा नहीं पहन रहे निर्धारित ड्रेस

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों में ड्रेस कोड लागू जरूर किया गया है, लेकिन नगर निगम कार्यालय में इसकी धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। पचास फीसदी से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी बिना ड्रेस कोड के ऑफिस आ रहे हैं। इस पर अभी तक आयुक्त स्तर पर कोई कार्रवाई न होने से नियम के प्रति कोई जागरूक नहीं हो पाया है।
पिछले माह 24 दिसम्बर को नगरीय प्रशासन विभाग के उपसचिव द्वारा ड्रेस कोड पर नियम के आदेश जारी किया गया है। जिसमें संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के 31 दिसम्बर 2008 के आदेश का हवाला दिया गया। आदेश के अनुसार प्रदेश की सभी नगरीय निकायों के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है जिसमें निकायों में कार्यरत पुरुष अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये नेवी ब्लू पेन्ट एवं स्काई ब्ल्यू शर्ट तथा महिलाओं के लिए स्काई ब्लू साड़ी, ब्लाउस / स्काई ब्लू कुर्ता, दुपट्टा एवं नेवी ब्लू सलवार निर्धारित की गई है । इस आदेश को लागू हुए एक
माह होता नजर आ रहा है, अभी तक निगम कार्यालय के कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर पा रहे हैं।
देखने में आया है कि निगम मुख्य कार्यालय के अलावा योजना कार्यालय, दीनदयाल पार्क कार्यालय समेत अन्य में कर्मचारी अपनी मनपसंद ड्रेस पहनकर आते हैं। इसका निरीक्षण भी अधिकारिक स्तर पर नहीं किया जा रहा है। इससे यह लापरवाही बढ़ती जा रही है।
इनका कहना है
राज्य शासन द्वारा ड्रेस कोड लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। निगम कर्मचारी इसका पालन नहीं कर रहे हैं तो जल्द कार्यालय निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनंत कुमार धुर्वे, सहायक आयुक्त, नगर निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो