चला छोटा तालाब पर सफाई अभियान
छोटा तालाब परिसर में जलकुंड एवं परिसर की सफाई करते हुए शहर को स्वच्छता में देश भर में नंबर वन बनाने का संकल्प लिया गया। यह संकल्प पत्रिका छिंदवाड़ा के 9 वें स्थापना सप्ताह के अवसर पर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लिया। इस दौरान नगर निगम के स्वच्छता प्रहरियों ने छोटा तालाब परिसर एवं जलकुंड की सफाई भी किया। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्रर अनंत धुर्वे ने कहा कि पत्रिका का यह अभियान प्रेरणादायी है। इन अभियानों से कई बार स्वच्छता कर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलता है। हम सभी के द्वारा शहर को इस बाद स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन हासिल करने का प्रयास करना है।