scriptनगर निगम: जेल बगीचा में ले-आउट से पहले यह तैयारी | Municipal Corporation: Preparation before Layout in Jail Garden | Patrika News

नगर निगम: जेल बगीचा में ले-आउट से पहले यह तैयारी

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 12, 2019 11:33:17 am

Submitted by:

manohar soni

राजस्व विभाग कर्मचारियों ने सामान हटाने दुकानदारों को दी चेतावनी
 

नगर निगम: जेल बगीचा में ले-आउट से पहले यह तैयारी

नगर निगम: जेल बगीचा में ले-आउट से पहले यह तैयारी

छिंदवाड़ा/जेल बगीचा में ऑडोटोरियम और स्वीमिंग पुल समेत अन्य निर्माण कार्य के ले-आउट डालने से पहले नगर निगम ग्राउण्ड के अंदर रखे सामान के अतिक्रमण हटाएगा। इसकी चेतावनी सोमवार को राजस्व कर्मचारियों ने दी। इससे आसपास के दुकानदारों में घबराहट फैल गई और निगम अधिकारी-कर्मचारियों के पास नेताओं के फोन घनघनाने लगे। बाद में अंदरुनी हिस्से की सफाई के स्पष्टीकरण से मामला शांत हो पाया।
जेल बगीचा में पटाखा दुकानों के हटाए जाने के बाद भी सब्जी-फल समेत अन्य दुकानदारों की गुमठियां और अन्य सामान रखा हुआ है। इसके चलते मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रस्तावित निर्माण की बाउंड्रीवाल और ले-आउट में परेशानी आ सकती है। इसे देखते हुए निगम का राजस्व दल इसे हटाने के लिए पहुंचा। उनकी समझाइश के बाद दुकानदारों का दल निगम कार्यालय पहुंच गया। इसके बाद नेतागिरी का माहौल देखने को मिला। इधर,निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले ने स्पष्ट किया कि जेल बगीचा के अंदर सब्जी दुकानदारों समेत अन्य के ठेलों समेत अन्य सामान को हटाया जाएगा। इससे ऑडोटोरियम,स्वीमिंग पुल समेत अन्य निर्माण कार्य में बाधा न आएं। इसकी समझाइश दुकानदारों को दी गई है।
….
जेल बगीचा में ये होंगे निर्माण
जेल बगीचा में करीब 6.75 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट में स्वीमिंग पुल,केफेटेरिया और बगीचा का प्रावधान किया गया है। इसके आसपास हाकर्स जोन और सरफेस पार्र्किंग भी होगी। इस स्थल पर आनेवाले लोग अपने मेहमानों के साथ मनोरंजन के साथ भ्रमण और व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यह पूरा इलाका पर्यावरणीय दृष्टि से हरियालीमय होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो