scriptMunicipal Corporation: शहर सरकार के वादे अब तक अधूरे, न नेता ले रहे सुध न अधिकारियों को है ध्यान | Municipal Corporation: The promises of the city government are still unfulfilled, neither the leaders are paying attention nor the officials are paying attention | Patrika News
छिंदवाड़ा

Municipal Corporation: शहर सरकार के वादे अब तक अधूरे, न नेता ले रहे सुध न अधिकारियों को है ध्यान

– महापुरुषों के नाम नहीं हो पाए चौराहे, लिए गए थे प्रस्ताव
– मार्च में निगम परिषद ने किया था प्रस्ताव, अब तक नहीं लगाए बोर्ड

छिंदवाड़ाDec 01, 2024 / 12:14 pm

prabha shankar

Yatayat chouk

शहर का यातायात चौक।

शहर के चौक-चौराहों का नामकरण महापुरुषों के नाम करना नगर निगम भूल गया है। मार्च में नगर निगम के बजट सम्मेलन में इसका प्रस्ताव पारित किया गया था। तब से अब तक जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।
निगम के सम्मेलन में जिले के प्रथम शहीद लालमन कठौते के नाम एक चौराहा का नामकरण करने, वार्ड क्रमांक 15 सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के सामने की सडक़ की गली नम्बर पांच का नामकरण मौनी महाराज के नाम पर करने, राजपाल चौक से पाटनी चौक तक सडक़ का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मानिक राव चौरे के नाम, तिलक मार्केट के पास स्थित केसरी नंदन हनुमान मंदिर के सामने चौक का नामकरण केसरी नंदन हनुमान जी के नाम करने तथा ऊंटखाना चौक का नामकरण ब्रम्हलीन स्वामी स्वरूपानंद करने का प्रस्ताव किया गया था। इसी तरह वार्ड क्रमांक 14 स्थित गोंडी मोहल्ले का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई, देव होटल से राम मंदिर तक की सडक़ का नाम स्वामी स्वरूपानंद के नाम करने का प्रस्ताव भी लिया गया था। अब तक केवल हरे माधव चौक का नामकरण किया गया है।

शहीद विक्की पहाड़े चौक का भूमिपूजन

परासिया रोड पर चौक का नामकरण शहीद विक्की पहाड़े के नाम होने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने की थी। अभी एक माह में इसका भूमिपूजन किया गया है। निर्माण एजेंसी ने इसका काम शुरू नहीं किया है। उनके परिजन और रिश्तेदार इस निर्माण का इंतजार कर रहे हैं।
नगर निगम के बजट सम्मेलन में चौक-चौराहों का नामकरण महापुरुषों के नाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसे लागू करना शहर सरकार का दायित्व है। कांग्रेस पार्षद दल इस पर पुन: निगम पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराएगा।
-धर्मेंद्र सोनू मागो, अध्यक्ष नगर निगम

ठंडे बस्ते में प्रतिमा प्रस्ताव, पहले लगाएं अटलजी की प्रतिमा- शोभना

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की पहल नगर निगम को करनी चाहिए । उक्ताशय की मांग पार्षद शोभना राय ने नगर निगम आयुक्त से की। शोभना राय ने बताया कि अटल की प्रतिमा लगाने सम्बन्धित प्रस्ताव पूर्व में नगर निगम परिषद ने स्वीकृत किया है। प्रतिमा लगाने का स्थान भी चिह्नित किया गया है । लेकिन अधिकारियों द्वारा इस विषय में आगे की कार्यवाही नहीं की ह। इसी प्रकार से आदि गुरु शंकराचार्य एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल रखा है। नगर निगम के अधिकारी सीवर लाइन से लेकर सडक़ निर्माण के करोड़ों रुपए तक के प्रस्ताव रुचि लेकर परिषद से स्वीकृत कराते हं,ै लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा लगाने के लिए आना कानी करते हैं ।

Hindi News / Chhindwara / Municipal Corporation: शहर सरकार के वादे अब तक अधूरे, न नेता ले रहे सुध न अधिकारियों को है ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो