शहीद विक्की पहाड़े चौक का भूमिपूजन
परासिया रोड पर चौक का नामकरण शहीद विक्की पहाड़े के नाम होने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने की थी। अभी एक माह में इसका भूमिपूजन किया गया है। निर्माण एजेंसी ने इसका काम शुरू नहीं किया है। उनके परिजन और रिश्तेदार इस निर्माण का इंतजार कर रहे हैं। नगर निगम के बजट सम्मेलन में चौक-चौराहों का नामकरण महापुरुषों के नाम करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसे लागू करना शहर सरकार का दायित्व है। कांग्रेस पार्षद दल इस पर पुन: निगम पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराएगा।
-धर्मेंद्र सोनू मागो, अध्यक्ष नगर निगम
ठंडे बस्ते में प्रतिमा प्रस्ताव, पहले लगाएं अटलजी की प्रतिमा- शोभना
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाने की पहल नगर निगम को करनी चाहिए । उक्ताशय की मांग पार्षद शोभना राय ने नगर निगम आयुक्त से की। शोभना राय ने बताया कि अटल की प्रतिमा लगाने सम्बन्धित प्रस्ताव पूर्व में नगर निगम परिषद ने स्वीकृत किया है। प्रतिमा लगाने का स्थान भी चिह्नित किया गया है । लेकिन अधिकारियों द्वारा इस विषय में आगे की कार्यवाही नहीं की ह। इसी प्रकार से आदि गुरु शंकराचार्य एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भी प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल रखा है। नगर निगम के अधिकारी सीवर लाइन से लेकर सडक़ निर्माण के करोड़ों रुपए तक के प्रस्ताव रुचि लेकर परिषद से स्वीकृत कराते हं,ै लेकिन महापुरुषों की प्रतिमा लगाने के लिए आना कानी करते हैं ।