scriptMurder Case solved in Chhindwara MP, Accused Arrested | कुल्हाड़ी से वार कर देवर ने ही की भाभी की हत्या, प्रेमी को भी उतारा मौत के घाट | Patrika News

कुल्हाड़ी से वार कर देवर ने ही की भाभी की हत्या, प्रेमी को भी उतारा मौत के घाट

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 16, 2022 02:50:29 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

जब लोगों को इस अवैध रिश्ते का पता चला तो काफी बदनामी हुई, आखिरकार बदनामी के डर से राजेश ने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों को जान से मारने की योजना बनाई।

crime.png

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले माहुलझिर के चावल पानी में युवक-युवती के शव मिलने का मामला पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया। दरअसल इलाके में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहा एक युवक और युवती का शव मिला। दोनों को क्रूरता से मारा गया था। उनके शरीर पर कुल्हाड़ी से काटने के निशान थे। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतकों की पहचान रानीकछार में रहने वाले कमलाबाई बट्टी और सुरेश आम्रवंशी के रूप में हुई थी। पुलिस तफ्तीश के बाद महिला कमलाबाई के देवर राजेश बट्टी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो मामले का खुलासा हो गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.