scriptहक हासिल करने के लिए होना पड़ेगा एकजुट | Must be united to get the right | Patrika News

हक हासिल करने के लिए होना पड़ेगा एकजुट

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 26, 2021 08:40:05 pm

Submitted by:

Rahul sharma

गोंडवाना पुनरुत्थान संदेश एवं कलश यात्रा के परासिया पहुंचने पर कई स्थानों पर स्वागत किया गया। चांदामेटा में देव की पूजा -अर्चना की गई। परासिया नगर में यात्रा में शामिल लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पेनवासी महामानव गोंडवाना रत्न दादा हीरासिंग और मोतीराव कंगाली की पुण्य तिथि पर यात्रा निकाली गई है

godwana.jpg

Must be united to get the right

छिन्दवाड़ा/ परासिया.गोंडवाना पुनरुत्थान संदेश एवं कलश यात्रा के परासिया पहुंचने पर कई स्थानों पर स्वागत किया गया। चांदामेटा में देव की पूजा -अर्चना की गई। परासिया नगर में यात्रा में शामिल लोगों ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। पेनवासी महामानव गोंडवाना रत्न दादा हीरासिंग और मोतीराव कंगाली की पुण्य तिथि पर यात्रा निकाली गई है । समापन 30 अक्टूबर को होगा। परासिया ब्लाक प्रभारी कन्हैया खोबरे ने बताया कि सन्देश कलश यात्रा गांवों में जाकर दादा मरकाम, दादा कंगाली और दादा बट्टी के विचार सगा समाज तथा सभी वर्गों और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए निकाली गई है। दादा हीरसिंग मरकाम ने जनजातीय समुदाय व गोंडवाना के लोगों के पुनरुत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनके संदेशों को आमजन तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। आदिवासी समाज की रविवार को रैन बसेरा में हुई बैठक में सामाजिक शैक्षणिक एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती मनाने पर विचार- विमर्श किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो