scriptमाझी संघर्ष समिति ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन | My struggle committee has given memorandum to CM | Patrika News

माझी संघर्ष समिति ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

locationछिंदवाड़ाPublished: Jan 28, 2019 12:51:08 pm

माझी संघर्ष समिति ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

My struggle committee has given memorandum to CM

माझी संघर्ष समिति ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

आदेश में संशोधन की मांग
छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति ने गत दिवस मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उनके ओएसडी संजय श्रीवास्तव से मुलाकात कर सौंपा। प्रांतीय प्रतिनिधियों के नेतृत्व में गए दल ने माझी जनजाति के एक जनवरी 2018 के आदेश में संशोधन करने और पिछड़ा वर्ग अंकसूची से भोई कहार, ढीमर मल्लाह आदि को विलोपित करने को लेकर ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष दिनेश सोनारिया ने बताया कि इस आदेश में संशोधन किया जाना आवश्यक है ताकि समाज के माझी प्रमाण-पत्र धारियों के साथ अन्याय न हो। साथ ही पिछड़ा वर्ग की अनुसूची क्रमांक 12 से भोई, कहार, ढीमर, मल्लाह, केवट को विलोपित कर माझी के साथ समाहित करने की भी मांग की गई। प्रांतीय संयोजक टीकाराम रायकवार भोपाल, प्रांतीय अध्यक्ष केशव मांझी ग्वालियर, प्रांतीय समन्वयक चंद्रशेखर रायकवार, प्रदेश सचिव डॉ. इंदरसिंह केवट विदिशा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुनील कहार, अनिल रायकवार, उपाध्यक्ष नंदू बर्मन, महामंत्री डालचंद बर्मन, श्रीराम बर्मन, संगठन मंत्री नीलेश कहार आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो