छिंदवाड़ा

Nagar Nigam:राज्य स्तरीय तकनीकी समिति के हाथ में एमआइजी डुप्लेक्स की मंजूरी

निगम अधिकारियों ने रखा तकनीकी पक्ष

छिंदवाड़ाSep 20, 2019 / 07:05 pm

prabha shankar

Unique buildings of india – mp

छिंदवाड़ा/ इमलीखेड़ा, परतला और खजरी में प्रस्तावित 144 एमआइजी डुप्लेक्स प्रोजेक्ट में सिंगल टेंडर आने का मामला नगर निगम के अधिकारियों ने भोपाल में राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में रखा और इस पर निगम का पक्ष रखा। इसके बाद समिति जल्द इस पर आदेश जारी कर सकती है। इस बैठक में कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली समेत अन्य इंजीनियर सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के अंतर्गत इमलीखेड़ा में 78, परतला में 32 और खजरी में 43 एमआइजी डुप्लेक्स प्रस्तावित किए गए हैं। इमलीखेड़ा और परतला के आवास के लिए दो निविदाओं में दर अधिक आने पर उसे निरस्त कर दिया। तीसरी निविदा में गुजरात की निर्माण एजेंसी ने 5.40 प्रतिशत अधिक दर पर रुचि दिखाई थी। इसी तरह फे्रंण्डस कॉलोनी खजरी में इसी एजेंसी ने 6.30 प्रतिशत अधिक पर दर दी। निगम द्वारा इसे बाजार भाव के अनुरूप उपयुक्त पाए जाने पर दर स्वीकृति का प्रस्ताव एमआइसी की बैठक में रखा गया था। इस पर सहमति नहीं बन सकी। अब यह मामला नगरीय प्रशासन विभाग की राज्य स्तरीय तकनीकी समिति भोपाल के पास है। जिसकी सुनवाई पूरी हो गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.