छिंदवाड़ा

नागद्वार दर्शन के लिए पदयात्री रवाना

सेवा मंडल के सदस्य की व्यवस्था

छिंदवाड़ाJul 26, 2019 / 04:58 pm

sunil lakhera

नागद्वार दर्शन के लिए पदयात्री रवाना

पारडसिंगा. नागपंचमी नागद्वार यात्रा के लिए प्रतिवर्ष नागपुर से श्रद्धालु सदस्य नागद्वार की पदयात्रा करके नागद्वार स्वामी के दर्शन करते हैं।इस क्रम में में भद्रूशेष सेवा मंडल के सदस्य का स्वागत पारडसिंगा के बोरिकर परिवार द्वारा उनके निवास स्थान पर स्वागत किया गया।
भद्रूशेष सेवा मंडल के सोनी रामजी तरोंने ने बताया कि हमारा सेवा मंडल 24 जुलाई की शाम 6 बजे पारडसिंगा में आगमन होने के पश्चात बोरीकर परिवार द्वारा चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। सेवा मंडल के सदस्य पारडसिंगा में स्थित श्रीराम मंदिर में रात्रि में विश्राम करने के पश्चात दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद पारडसिंगा से नागद्वार के लिए रवाना हुआ। इस क्रम में में भद्रूशेष सेवा मंडल के सदस्य का स्वागत पारडसिंगा के बोरिकर परिवार द्वारा उनके निवास स्थान पर स्वागत किया गया। भद्रशेष सेवा मंडल में भगीरथ बाते, सोनीराम तरोने आनंदराव जाधव , नितिन प्रधान, शुभम खरवड़े, पंकज सहारे, नितिन केरझलकर, किशोर कोलते, आकाश अबोले आदि सेवा मंडल के सदस्यों द्वारा नागद्वारी पदयात्रा में शामिल रहे।

Home / Chhindwara / नागद्वार दर्शन के लिए पदयात्री रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.