छिंदवाड़ा

मौसमी नेता अब फिर से दुकान सजाकर बैठे हैं: नकुल

नुक्कड़ सभा के साथ ग्रामीणों के साथ चर्चा कर रहे नकुल

छिंदवाड़ाApr 26, 2019 / 11:32 am

prabha shankar

Lok Sabha Elections

छिंदवाड़ा. लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ जिले में तूफानी दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के 20 गावों का दौरा किया। इस दौरान नुक्कड़ सभाएं उन्होंने की तो मतदाताओं से व्यक्तिगत चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद भाजपा को फिर याद आई है आपकी। सूखे गमले और मुरझाई मिट्टी में वे फि र से फूल खिलाने आए हैं। अब आपकी बारी है उनका सामना कीजिए उनसे सवाल और एक ही उत्तर दीजिए। नकुलनाथ ने गुरुवार को राजाखोह, ढाना, सिहोरा, करबेपिपिरिया, डागावानी, मोहगांव, चौसरा, थावड़ीकलां, जमुनियानेर, मेघासिवनी, कपरवाड़ी, बम्हनी, थावड़ीखुर्द, कचरिया, चारगांव, झिरलिंगा, खापामि_े, सोमाढाना, मानेगांव, मोआदेई, गांगीवाड़ा में जनसम्पर्क किया। इस दौरान पोआमा हनुमान मंदिर में जारी भागवतकथा में भी वे गए और पूजा अर्चना कर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। नकुल ने कहा कि जाति, धर्म, मजहब और समाज के नाम पर लोगों को बांटने वाले मौसमी नेता अब फिर से दुकान सजाकर बैठे हैं। ऐसे गुमराह करने वाले अवसरवादियों से सावधान रहना होगा। शुक्रवार को नकुलनाथ शहर के विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क करने के बाद पांढुर्ना में सभा लेने जाएंगे। शाम साढ़े छह बजे वे छिंदवाड़ा में युवा छात्रों के साथ गुफ्तगू करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.