scriptकांग्रेस के युवा नेता ने भाजपा पर लगाया यह बड़ा आरोप | Nakul nath took the meetings in tribal area | Patrika News

कांग्रेस के युवा नेता ने भाजपा पर लगाया यह बड़ा आरोप

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 16, 2019 12:25:50 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

आदिवासी क्षेत्र में नकुलनाथ ने सभाएं लीं

nakul nath

Nakulnath in Chhindwara

छिंदवाड़ा. केंद्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आने कई लोक लुभावन नारे दिए, लेकिन वे सिर्फ नारे ही रह गए। किसी को कुछ नहीं मिला। सबसे ज्यादा उपेक्षा युवाओं की हुई। प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा खोखला साबित हुआ। भाजपा ने बहुत सुर में गाया था अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिन आने वाले हैं, परंतु न आए, न अब आने वाले हैं। अब तो हमें भाजपा से पूछना है कि आपके जाने में अब कितने दिन बाकी हैं।
कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने जिले के आदिवासी बहुल अंचल सालई छिंदी, केरिया झिरिया, बिनेकी, बाराहीरा, झिरपा व कोहका, दमुआ में आयोजित जनसभाओ में ये बातें कहीं। नकुलनाथ ने जनता के बीच जनता के प्रमुख मुददे उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 15 वर्ष भाजपा की सरकार रही, लेकिन युवाओं की उपेक्षा होती रही। यही स्थिति मोदीजी की केंद्र सरकार की है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता युवा है और एक युवा होने के नाते वे सदैव युवाओं का पक्ष मजबूती से रखेंगे।सभा में क्षेत्रीय विधायक कमलेश शाह, निर्मल पटेल, इंद्रपाल पटेल, यज्ञनेश शर्मा, हरी नागवंशी, बैजू वर्मा,जमील खान, हेमंतराय सहित कई कांग्रेेसजन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो