गोंडवाना की जनपद सदस्य ने ली कांग्रेस की सदस्यता
छिंदवाड़ा. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्य व दमुआ गोपतराई से जनपद सदस्य के रूप में निर्वाचित अनिता नर्रे पति कमलेश डेहरिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। अनिता ने गत दिवस छिंदवाड़ा दौरे पर आए सांसद नकुलनाथ के समक्ष कांग्रेस का हाथ थामा है। उन्होंने अपने एक पत्र में भी इस बात का उल्लेख किया है कि कांग्रेस की रीति और नीतियों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के जनविकास के कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के साथ है। अनिता ने कांग्रेस की अजीवन की सदस्यता भी ग्रहण की है।
परासिया व जामई के विभिन्न मंडलों को दी स्वेच्छा अनुदान राशि
छिंदवाड़ा. जिले के सांसद नकुलनाथ ने जारी सत्र 2021-2022 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र परासिया व जामई के विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक मंडलों को अपनी स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदान की है। परासिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामकली डेहरिया चांदामेटा, मीरा कैथवास, शारदा उइके, रिंकू जैन, जयमाला यादव, विनय सोनी, प्रशांत कसरे, सोनू डेहरिया, सरोज धुर्वे, तारा बाई, विद्या यादव परासिया, देवेन्द्र डेहरिया, शशिकला उइके, फिरदोश खान, दशरथ उपाध्याय, गौरव ठाकुर, नावेद खान, आनंद आरसे बड़कुही, ओमकार वर्मा, कुरईया, रामकली बागड़े, रामू पन्द्रे सहित अन्य शामिल है जिन्हें स्वेच्छा अनुदान राशि दी गई है। इसी तरह जामई विधानसभा के लोग भी शामिल है।