script

National Badminton Championship: कई राज्यों ने पार किया पहला पड़ाव, आज क्वार्टर फाइनल मैच

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 13, 2019 12:24:51 pm

Submitted by:

prabha shankar

National Badminton Championship: अब होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले, दूसरे दिन खेल गए 52 मैच

National Badminton

National Badminton

छिंदवाड़ा/ स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधाान में आयोजित 17 वर्षीय बालक-बालिका राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को 52 मैच खेले गए, इसके साथ लीग मैचों का दौर पूर्ण हुआ। अब अगले पड़ाव में क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे।
महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक राज्य बालिका वर्ग में अंतिम आठ में शामिल हो गए हंै। बताया जाता है कि ये सभी टीमें नॉकआउट क्वार्टर फाइनल राउंड में खेलेंगी।
वहीं बालक वर्ग में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश राज्यों की टीमों ने भी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने जिला पंचायत सीइओ गजेंद्र सिंह नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केंद्र के डीपीसी जीएल साहू, वरिष्ठ खिलाड़ी एसआइ खान, एसएस सालोडकर, एसएल नेमा सहित अन्य मौजूद हुए। बताया जाता है कि सीइओ जिला पंचायत ने पहले उत्कृष्ट स्कूल छिंदवाड़ा में समस्त समिति प्रभारी प्राचार्यों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने विभिन्न प्रांतों से आए खिलाडिय़ों की विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की। साथ ही भोजन, आवास आदि की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

आज शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल मैच
जिला क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार ने बताया कि 13 नवम्बर को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसमें एकल तथा युगल मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सम्पूर्ण देश से आए खिलाडिय़ों के बीच खेले जा रहे रोचक मुकाबलों को देखने बड़ी संख्या में दर्शक तथा खेल प्रेमी पहुंच रहे हैं।
प्रतियोगिता की व्यवस्था बनाने में प्राचार्य आइएम भीमनवार, प्राचार्य लक्षमण तुरनकर, एडीपीसी, प्राचार्य भरत सोनी, सुधीर मिश्रा, विनोद तिवारी, डीपी डेहरिया, अब्दुल हक खान, सुनील बघेल, गिरीश शर्मा, अरुण गुप्ता आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो