scriptग्राम स्तर पर राष्ट्रीय बजरंग दल की इकाई का गठन | National Bajrang Dal unit formed at village level | Patrika News

ग्राम स्तर पर राष्ट्रीय बजरंग दल की इकाई का गठन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 15, 2019 01:00:24 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

युवाओं को साथ लेकर किया जा रहा संगठन विस्तार

National Bajrang Dal unit formed at village level

National Bajrang Dal unit formed at village level

छिंदवाड़ा/ जिले के अमरवाड़ा ब्लॉक के ग्राम बड़ेगांव में राष्ट्रीय बजरंग दल की ग्राम इकाई का गठन किया गया। बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने गांव के युवाओं को संगठन की कार्यपद्धति समझाइ और नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे।
अहिप अध्यक्ष शुभम टेखरे, महामंत्री सुशील टेखरे, राष्ट्रीय बजरंग दल अध्यक्ष ऋषिकांत पटेल, महामंत्री ब्रम्हा मर्सकोले, उपाध्यक्ष आयुष पटेल, विनय टेखरे, मंत्री हेमंत पटेल, गो-रक्षा परिषद अध्यक्ष योगेश टेखरे, महामंत्री ललित टेखरे की नियुक्ति की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष शिव उसरेठे, गो-रक्षा परिषद अध्यक्ष करन रघुवंशी, अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष आकाश पटेल, पटनिया अध्यक्ष घनश्याम पटेल, हिमांशु गोहिया, दुर्गेश भावरकर, आकाश चंद्रवंशी सहित ग्राम के युवा उपस्थित थे।
प्रदीप बजरंग दल जिला बलोपासना प्रमुख नियुक्त

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक स्थानीय संघ कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, विहिप मंत्री संतु मिश्रा, विभाग सह मंत्री अजय बंदेवार की अनुशंसा पर प्रदीप ब्रम्हे को बजरंग दल जिला बलोपासना प्रमुख नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति पर विहिप सह मंत्री गुड्डा रघुवंशी, छोटू पाल, जिला संयोजक सुभाष गढेकर, सहसंयोजक नितेश पटेल, शैलेष यदुवंशी, आकाश कहार, मयंक डिंडोरे, शिवम् डेहरिया आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो