छिंदवाड़ा

नेशनल बोरवेल को हरा समर्थ क्लब फाइनल में

इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजन

छिंदवाड़ाJan 12, 2019 / 05:14 pm

sunil lakhera

नेशनल बोरवेल को हरा समर्थ क्लब फाइनल में

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में आयोजित टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को समर्थ क्लब एवं नेशनल बोरवेल टीम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतकर समर्थ क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
नेशनल बोरवेल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में विशाल सिंहा एवं उत्सव बैरागी के ४०-४० रन की बदौलत 129 रन बनाए। समर्थ की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए समय श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में समर्थ क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य 19.१ ओवर में पाकर फाइनल में प्रवेश किया। समर्थ की तरफ से अंकित कुशवाह ने 32 और अभिषेक सिंह ने 30 रन का योगदान दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अंकित को दिया गया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष जेपी सिंह, नेमीचंद वर्मा, जैन ठाकरे सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। मैच में अंपायर बिलाल अली खान एवं रुपेश विश्वकर्मा थे।
आदित्य कप शुरू- पांढुर्ना के एमपीएल मैदान पर आदित्य कप का रंगारंग आगाज हो गया। आदित्य क्लब के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के जन्मदिन पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई तो अधिकारी और नेताओं ने बल्लेबाजी का आनंद उठाया। इस मौके पर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य, एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव , क्लब के संरक्षक उज्जवलसिंह चौहान, जनप्रतिनिधि डॉ साहेबराव टोन्पे, विश्वास कांबे, गोविंद खुरसंगे, सुनील बुधराजा, मनोहर सिंह ठाकुर मौजूद रहे। आदित्य कप की शुरुआत मैदान पर विधिवत पूजन के साथ हुई। सबसे पहले एसडीएम और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बल्लेबाजी का आनंद । इसके बाद पहले दिन मीडिया कर्मी और ओल्ड इज गोल्ड क्रिकेट खिलाडिय़ों के बीच मुकाबला हुआ। इसमें मीडिया कर्मियों की टीम ने जीत हासिल की। पांढुर्ना के एमपीएल मैदान पर आदित्य कप का रंगारंग आगाज हो गया। आदित्य क्लब के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल के जन्मदिन पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई तो अधिकारी और नेताओं ने बल्लेबाजी का आनंद उठाया।

 

Home / Chhindwara / नेशनल बोरवेल को हरा समर्थ क्लब फाइनल में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.