scriptबैंक प्रीलिटिगेशन प्रकरण में सुलह का सुनहरा मौका, जानें फायदे | National Lok Adalat Preparation | Patrika News

बैंक प्रीलिटिगेशन प्रकरण में सुलह का सुनहरा मौका, जानें फायदे

locationछिंदवाड़ाPublished: May 16, 2019 11:54:09 am

Submitted by:

Rajendra Sharma

नेशनल लोक अदालत की तैयारी

 National Lok Adalat

National Lok Adalat

बैंक अधिकारी एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं के साथ बैठक
छिंदवाड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने 14 जुलाई 2019 शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में लोक अदालत में बैंक रिकवरी के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा के अध्यक्ष बीएस भदौरिया के निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन मेें सभी बैंक अधिकारी/बैंक मैनेजर एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय सिंह कावछा ने बैंक प्रीलिटिगेशन प्रकरण प्रस्तुत करने के सम्बंध में बैंक के अधिकारी एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक बैंक प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देशित किया। बैंक मैनेजर एवं उनके पैनल अधिवक्ताओं ने भी 14 जुलाई 2019 को लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किए जाने कि लिए पूर्ण प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक छिंदवाड़ा के पवार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक छिंदवाड़ा के विजय कुमार व श्यामनारायण जोशी तथा बैंक के पैनल अधिवक्ता प्रणय नामदेव आदि उपस्थित रहे। कहा गया कि लोक अदालत में जिन प्रकरणों में सुलह होती है, उनकी फिर सुनवाई कभी नहीं होती। इस दौरान शासन की योजनाओं का लाभ भी पक्षकारों को दिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो