scriptNational Lok Adalat: The impossible happened | National Lok Adalat: वह हुआ जो मुमकिन न था | Patrika News

National Lok Adalat: वह हुआ जो मुमकिन न था

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 13, 2022 11:08:33 am

Submitted by:

prabha shankar

बिछड़े लोगों को सुलह-सहमति से खुशी-खुशी घर पहुंचाया, सुलझाए 12 सौ से अधिक केस, मोटर दुर्घटना के 52 प्रकरणों में 1 करोड़ 26 लाख के अवॉर्ड पारित

National Lok Adalat
National Lok Adalat

छिंदवाड़ा। परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए शनिवार को लगाई गई नेशनल लोक अदालत में 1233 केस सुलह-सहमति से सुलझाए गए। जिला न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्ना, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया में 41 खण्डपीठों ने इस पर फैसले दिए।
प्रधान जिला न्यायधीश जितेेंद्र कुमार शर्मा ने नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया। जिला न्यायधीश सविता ओगले ने बताया कि मोटर दुर्घटना के 52 प्रकरणों में 1,26,94,000 रुपए चेक बाउंस के 176 प्रकरणों में 2,23,46,925 रुपए के अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार राजीनामा योग्य दांडिक 347 प्रकरणों सहित न्यायालयों में लंबित कुल 850 प्रकरणों में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर राजीनामा किया। इसी प्रकार बैंकों, नगरपालिका, विद्युत विभाग के प्रिलिटिगेशन के 583 प्रकरणों में 50,00,231 रुपए की वसूली की।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.