scriptखूबियों के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर का नवरात्र महोत्सव होगा इस बार खास | Navaratri Festival special | Patrika News

खूबियों के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर का नवरात्र महोत्सव होगा इस बार खास

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 18, 2017 12:14:44 pm

Submitted by:

Rajendra Sharma

हवन-पूजन के साथ होंगी कई प्रतियोगिता

navratri
छिंदवाड़ा/नागपुर. बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर अपनी खूबियों के दिन समूचे विदर्भ में प्रसिद्ध है। शिव मंदिर में नवरात्र उत्सव 21 सितम्बर से मनाया जाएगा, यहां 501 मंगल कलश की स्थापना होगी। नवरात्र महोत्सव के दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
ये है खाख्यित
मंदिर परिसर में प्राकृतिक शेषनाग की प्रतिकृति आज भी भक्तों के दर्शन के लिए बानी है। साथ ही मंदिर की विशेषता यह है कि अप्रैल माह के प्रथम 10 दिनों में सूर्य किरणें शिवजी का अभिषेक करती हैं, जो विलोभनिय दृश्य होता है। उसी तरह कार्तिक माह में मंदिर में दीप उत्सव का आयोजन किया जाता गई। जिसे देखने हजारों श्रद्धालु मंदिर ने आते हैं।
तैयारी पूरी

बेलिशॉप रेलवे कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में नवरात्र उत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर में 21 सितंबर से नवरात्र उत्सव शुरू होगा। सुबह 10 बजे घट स्थापना होगी। तत्त पश्चात 501 मनोकामना अखंड ज्योत मंगल कलश के साथ प्रज्वलित की जाएगी।
इस हेतु मंदिर के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। दोपहर 1 बजे भवानी महिला मंडल द्वारा जसगायन होगा। मंदिर में नित्य पूजा आरती के साथ सप्तशती पाठ, ललिताशास्त्रंम, रविवार 24 सितंबर को बच्चो हेतु ड्राइंग स्पर्धा का आयोजन किया गया है। सप्तमी को सामूहिक आरती व रंगोली से भवन की सजावट की जाएगी। अष्टमी को सुबह 10 बजे हवन, कन्यापूजन, नवमी को घट विसर्जन व महाप्रसाद दोपहर 1 बजे होगा। दशमी को संध्या 6 बजे शस्त्रपूजन होगा। नवरात्र उत्सव के दौरान शाम 7.30 बजे नित्य अथितियों द्वारा महा आरती व नित्य जसगायन होगा। नवरात्र उत्सव की सफलतार्थ मंदिर के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण प्रयासरत है।
सजकर तैयार प्रतिमाएं

नवरात्र करीब है। देवी प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों ने रंग-रोगन कर प्रतिमाओं को तैयार कर लिया। इन मूर्तिकारों के यहां प्रतिमा स्थापित करने वाले श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचने भी लगे हैं। छोटे तालाब के पास कलकत्ता से आए मूर्तिकारों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिमा बनाईं हंै। करीब ४०-५० कलाकार कलकत्ता से आए हैं, जो दुर्गा प्रतिमाओं को दिन-रात एक कर तैयार कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो