scriptमनोकामना कलश की स्थापना के साथ नवरात्र शुरू | Navaratri starts with the establishment of Manokamna Kalash | Patrika News

मनोकामना कलश की स्थापना के साथ नवरात्र शुरू

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 07, 2019 12:10:27 pm

माता के दरबारों में प्रज्ज्वलित हुई अखंड ज्योत

patrika

मनोकामना कलश की स्थापना के साथ नवरात्र शुरू

छिंदवाड़ा. शहर के माता मंदिरों में शनिवार से देवी की विशेष आराधना के नौ दिनों की शुरुआत हो गई। अलसुबह से मंदिरों में माता को जलार्पण करने और दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी
रही। नवरात्र के पहले दिन ज्यादातर लोगों ने उपवास रखा और आदिशक्ति की आराधना भक्ति कर शाम को आरती के बाद उपवास तोड़ा। 13 अप्रैल तक नवरात्र पर्व के चलते देवी मंदिरों में अनुष्ठानों का दौर चलेगा। शनिवार को सुबह विशेष मुहूर्त में देवी स्थानों पर मंगल कलशों में दीप प्रज्वलित किए गए। इन कलशों में अब नवमी तक अखंड ज्योत प्रकाशमय रहेगी। मंदिरों में नौ दिन तक विशेष धार्मिक आयोजनों की शृंखला भी शुरू हो गई है। नवरात्र में पंचमी और अष्टमी के दिन विशेष पूजा होगी। कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी मनोकामना के लिए मंगल कलश की स्थापना कर जवारे बोए हैं। इन घरों में विशेष पूजा-अर्चना के साथ भजन-कीर्तन शुरू हो गए हैं। शहर के सिद्धपीठों में भी सुबह देवी दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। गुलाबरा के संतोषीमाता मंदिर में भी चैत्र नवरात्र का आयोजन हर वर्ष की तरह किया जा रहा है। यहां रोज विशेष झांकियां भी सजाई जाएंगी। मंदिर में दुर्गाजी, संतोषी माता, सरस्वती माता, लक्ष्मी माता, गणेश भगवान, शंकर भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा को 28 वर्ष पूरा होने पर भजन कीर्तन, देवी गीत और जस का आयोजन किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो