scriptअष्टमी पर शहर के सिद्ध पीठों में हवन संपन्न | Navratri | Patrika News

अष्टमी पर शहर के सिद्ध पीठों में हवन संपन्न

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 02, 2020 06:15:25 pm

देश को संकट से बचाने यज्ञ में समर्पित की आहुति

अष्टमी पर शहर के सिद्ध पीठों में हवन संपन्न

अष्टमी पर शहर के सिद्ध पीठों में हवन संपन्न

छिंदवाड़ा / देश को संकट से बचाने के लिए बुधवार को शहर के विभिन्न सिद्ध पीठों में अष्टमी के दिन विशेष हवन पूजन संपन्न हुए। पुरोहितों ने चैत्र नवरात्र की संपूर्णता करते हुए अष्टमी के दिन मातारानी का विशेष श्रृंगार किया और सुबह नियत समय पर यज्ञ शुरू किया। पुरोहितों ने विधि विधान से मंत्रोच्चार करते हुए देवी की आराधना करते हुए यज्ञ में आहुति समर्पित की और देश को संकट से बचाने के लिए देवी मां से प्रार्थना की। शहर के प्रसिद्ध पीठ बड़ी माता मंदिर में दोपहर को दो पुरोहितों ने हवन किया और मातारानी की आरती की। ध्यान रहे इस बार पूरा नवरात्र शहर बंद में ही बीता। अष्टमी के दिन शहर के देवी मंदिरों में देवी मैया को प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहता था लेकिन इस बार मंदिरों में सन्नाटा छाया हुआ है। अष्टमी के दिन परासिया रोड में षष्टी माता मंदिर में खासी भीड़ देखी जाती थी। यहां देवी मैया को पूरा भोग लगाने लोग यहां आते थे। अष्टमी और नवमी के दिन यहां पांच कुंडीय यज्ञ में भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहते थे। शहर के छोटी माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, शैलपुत्री माता मंदिर, कालीबाड़ी मंदिर में भी अष्टामी पर विशेष पूजन और श्रृंगार का क्रम संपन्न कराया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो