छिंदवाड़ा

नेवला ले लेता कोबरा की जान

श्वान ने बचाई जान

छिंदवाड़ाFeb 22, 2019 / 04:52 pm

sunil lakhera

नेवला ले लेता कोबरा की जान

छिंदवाड़ा. महिला पॉलिटेक्निक गल्र्स हॉस्टल व केंद्रीय विद्यालय-2 के समीप झाडिय़ों में दिन के समय एक कोबरा सर्प व नेवले की लड़ाई तकरीबन एक घण्टे चली। इस बीच एक आवारा श्वान जा पहुंचा। उसे देखकर नेवला भाग गया। एेसा नहीं होता तो कोबरा का काम तमाम हो जाता। इसकी जानकारी सर्प विशेषज्ञ हेमंत गोदरे को जानकारी दी, जिन्होंने रेस्क्यू कर लहूलुहान कोबरा को मुक्त कराया। उसका तीन दिन तक इलाज किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोबरा सर्प ऊंची झाडिय़ों में बैठ गया था, जहां नेवला थोड़ी-थोड़ी देर में उछलकर सांप को घायल कर रहा था। इस लड़ाई को वहां से जा रहे आवारा श्वान ने देखा तो नेवले के पीछे दौड़ गया। इससे नेवला वहां से भाग निकला। इसके बाद कोबरा झाडिय़ों में गुस्से से 2 घण्टे तक बैठा रहा। मौके की नजाकत व होस्टल व स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए वहां की इंचार्ज ने निगम के सर्प विशेषज्ञ हेमन्त गोदरे को इसकी सूचना दी। गोदरे ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल कोबरा सर्प को सुरक्षा पूर्वक पकडक़र तीन दिन तक रेस्क्यू सेंटर में रखा। हालत में सुधार देखते हुए जंगल में छोड़ दिया गया।

Home / Chhindwara / नेवला ले लेता कोबरा की जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.