scriptnetaji you did not build the road so your no entry in the village people struggling of basic problems why is the election | 'रोड नहीं तो, वोट नहीं, पुल भी अधूरा, बरसों की वही आम समस्या झेल रहे हैं हम...' इस बार नेताजी को No Entry | Patrika News

'रोड नहीं तो, वोट नहीं, पुल भी अधूरा, बरसों की वही आम समस्या झेल रहे हैं हम...' इस बार नेताजी को No Entry

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 18, 2023 10:59:45 am

Submitted by:

Sanjana Kumar

MP Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के प्रचार में जैसे ही उम्मीदवार और उनके समर्थक कुछ गांवों में प्रवेश करेंगे, उन्हें सडक़, नाली, पुल, बिजली और पानी की समस्या के ताने सुनने को मिलेंगे...

mp_assembly_election_no_road_no_vote_in_mp_villages_no_entry_of_netaji.jpg

MP Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के प्रचार में जैसे ही उम्मीदवार और उनके समर्थक कुछ गांवों में प्रवेश करेंगे, उन्हें सडक़, नाली, पुल, बिजली और पानी की समस्या के ताने सुनने को मिलेंगे। आम जनता पिछले पांच साल से उनके परफारमेंस से इस कदर नाराज है कि गांवों के प्रवेश द्वार पर नेताओं के आगमन पर ही प्रतिबंध लगा दिया है। प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी उन्हें समझाकर हार चुके हैं। फिर भी वे विरोध करने पर आमादा हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.