
नए भवन में हैं अत्याधुनिक सुविधाएं नए अस्पताल भवन में 10 बेड का आइसीयू वार्ड सहित तीन ओटी , लैबर रूम, बच्चों के लिए आईसीयू, तीन ऑपरेशन थियेटर, जनरल आईसीयू, सभी सर्जिकल, गायनिक, शिशु अलग -अलग वार्ड बने है। हड्डी के ऑपरेशन के लिए सी ऑर्म मशीन, आंख के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन उपलब्ध है। भवन में महंगी मशीनें जंग खा रही है।
डॉ. पांडे उपाध्यक्ष नियुक्त
रामाकोना. रामाकोना निवासी डॉ. गुलाबराव पांडे को अखिल भारतीय चिकित्सा संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चिकित्सकों सहित प्रकाश सिमरे,मुन्नाभाई अब्दुल कलाम अंसारी, चंद्रशेखर गुर्वे, अजय वानखड़े, श्याम ठाकरे, शंकर भाऊ धुंडे, दिनकर पातुरकर ने प्रसन्नता जताई है।
रामाकोना. रामाकोना निवासी डॉ. गुलाबराव पांडे को अखिल भारतीय चिकित्सा संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चिकित्सकों सहित प्रकाश सिमरे,मुन्नाभाई अब्दुल कलाम अंसारी, चंद्रशेखर गुर्वे, अजय वानखड़े, श्याम ठाकरे, शंकर भाऊ धुंडे, दिनकर पातुरकर ने प्रसन्नता जताई है।