इन क्षेत्रों में बनेंगी 20 करोड़ की लागत से सडक़ें, जानें आपको क्या होगी सुविधा
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, महापौर कांता सदारंग की उपस्थिति में कार्यक्रम
छिंदवाड़ा. शहर में शुक्ला ग्राउंड से गुरैया रोड पर सीसीरोड और दो पुलिया, सोनपुर आनंदम टाउनशिप से प्रधानमंत्री आवास तक और पुलिया तथा नरसिंहपुर रोड से खापाभाट होते हुए मॉडल रोड तक डामर रोड बनाई जाएगी। इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शनिवार को किया गया।
पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने इसके साथ शहर के विभिन्न वार्डों में बनने वाली सडक़ों की भी शुरुआत कराई। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को आवासीय पट्टे, जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत ऋणमाफी प्रमाण-पत्र और बिजली बिल आधा करने आदि के सम्बंध में सरकार की जन हितैषी योजनाओं को बताया और वचन पत्रानुसार काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सक्सेना ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार योजनाओं से लाभांवति हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी दिए वचन को पूरा करने में लगे हैं। कार्यक्रम के दौरान नगर निगम महापौर कांता सदारंग ने कहा कि नगरवासियों को विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी जा रही है तथा जनहित के कार्य निरंतर किए जाएंगे। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
निर्माण होने वालीं सडक़ें और उनकी लागत
शुक्ला ग्राउंड से गुरैया मार्ग पर सीसी रोड और दो पुलिया 463.47 लाख
आनंदम टाउनशिप से सोनपुर तक डामर रोड 172.62 लाख
प्रधानमंत्री आवास सोनपुर से रिंग रोड तक डामर रोड 156.52 लाख
नरसिंहपुर रोड से खापाभाट होते हुए मॉडल रोड तक सडक़ 201.99 लाख
पटाखा गोदाम से सिवनी प्राणमोती तक डारमरीकृत सडक़ 81.81 लाख
प्रियदर्शिनी कॉलोनी में डामरीकृत सडक़ 225.66 लाख
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज