scriptरेत चोरी करने का नया तरीका, ऐसे होता है परिवहन | New way of stealing sand | Patrika News

रेत चोरी करने का नया तरीका, ऐसे होता है परिवहन

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 06, 2019 05:19:08 pm

न्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत थाना नवेगांव में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दमुआ तरफ से दो ट्रैक्टर रेत से भरे हुए निकले है पुलिस पकड़ न सके इसलिए रेत के ऊपर ईटे रख दी गई ।

New way of stealing sand

New way of stealing sand

छिंदवाड़ा/नवेगांव. जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत थाना नवेगांव में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दमुआ तरफ से दो ट्रैक्टर रेत से भरे हुए निकले है पुलिस पकड़ न सके इसलिए रेत के ऊपर ईटे रख दी गई ।
सूचना पर नवेगांव बदनूर तिराहे पर दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया ट्राली में बिछी ईंट को हटाने पर अंदर रेत होना पाई गई ट्रैक्टर क्र. एमपी २8। एए 9603 जिसका चालक जयसिंह पिता सम्भू टेकाम निवासी बिछुआ चौकी डुंगरिया एवं ट्रैक्टर क्रमांक दो के चालक विकास पिता महेश आम्रवंशी निवासी कुरैना खालसा थाना दमुआ से पूछताछ करने पर कोई रायल्टी नहीं होना बताया ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध रेत परिवहन करते पाए जाने पर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को थाना परिसर लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया आगामी वैधानिक कार्यवाही हेतु माइनिंग विभाग को सूचित किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह सोलंकी, आरक्षक हितेंद्र, योगेश, अनुज, पूरन व सुखदेव की भूमिका रही।

बटकाखापा. पश्चिम वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में खिडक़ी घाट गांव के बीट के अंतर्गत आने वाला वन परिक्षेत्र वन विभाग की टीम ने गश्ती दल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान खिडक़ी घाट बीट वन परिक्षेत्र से रेत से भरे आ रहे दो ट्रैक्टर को जब्त किया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बटकाखापा अधिकारी मनेंद्र जयंत से मिली जानकारी के अनुसार मौके पर जब्त किए गए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 ए सी 6468 एवं एमपी 28 ए ए 8504 दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर वन परिक्षेत्र कार्यालय बटकाखापा में खड़े करवाया गया।
इन ट्रैक्टर को पकडऩे के बाद बटकाखापा बन विभाग अधिकारी आया एक्शन में और अपनी टीमों को दी चेतावनी और कहा हर बीटो में कड़ी नजर रखे।

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र कर्मचारी रमेश डेरिया, झनक लाल कवरेती, राजेंद्र परिहार, धन सिंह ऊईके, रत्नेश पांडे, राम प्रकाश यादव एवं अन्य साथियों का विशेष सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो