नव निर्वाचित पार्षद एक्शन में , व्यवस्था सुधारें नहीं तो करेंगे जनता के साथ आंदोलन
अमरवाड़ा नगर में पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में जीते पार्षद जनता की समस्याओं को लेकर एक्शन में हैं। उन्होंने नगर पालिका सहित अन्य विभागों को चेतावनी दी है कि जिम्मेदारी के काम करें नहीं तो जनता को साथ में लेकर आंदोलन किजा जाएगा। नगरपालिका में बैठे अधिकारियों का शहर का दौरा करना चाहिए।
छिंदवाड़ा
Published: August 01, 2022 10:34:17 pm
छिन्दवाड़ा/अमरवाड़ा . नगर में पिछले दिनों हुए नगर निकाय चुनाव में जीते पार्षद जनता की समस्याओं को लेकर एक्शन में हैं। उन्होंने नगर पालिका सहित अन्य विभागों को चेतावनी दी है कि जिम्मेदारी के काम करें नहीं तो जनता को साथ में लेकर आंदोलन किजा जाएगा। इधर नगर के लगभग सभी वार्डों में गंदगी का अंबार लगा है। वार्ड चार और पांच अयोध्या बस्ती मोक्ष धाम गेट के पास गंदगी के ढेर की वजह से सांस लेना मुश्किल है। वार्ड वासियों को कहना है कि एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं 181 में कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है । नालियों का पानी कचरा सहित रोड पर बह रहा है । अयोध्या बस्ती में मच्छर व कीड़े -मकोड़े बढ़ गए हैं। बीमारी फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि नगरपालिका में बैठे अधिकारियों का शहर का दौरा करना चाहिए। इसी तरह गंज बाजार में हनुमान मंदिर के सामने मूत्रालय बना दिया। यहां की गंदगी मंदिरों के सामने होते हुए गंज बाजार में बहती रहती है। इसको लेकर भी कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाई गई है। वार्ड चार के पार्षद संतोषी बंशकार ने कहा कि प्रशासन ने समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं किया तो वे वार्ड चार व पांच के लोगों के साथ मिलकर नगर पालिका प्रशासन का घेराव करेंगे। इसी तरह वार्ड पांच के पार्षद राजकुमार ने बताया कि गंदगी की समस्या है । नगर पालिका को अवगत कराया है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो नपा कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

नव निर्वाचित पार्षद एक्शन में , व्यवस्था सुधारें नहीं तो करेंगे जनता के साथ आंदोलन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
