राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कर्मचारियों को दी सौगात...एक वर्ष के लिए बढ़ाया अनुबंध, जानें वजह
- वार्षिक वेतनवृद्धि कार्य आधारित मूल्यांकन के तहत होगी, कोरोना महामारी के चतले लिया गया निर्णय

छिंदवाड़ा/ मप्र राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों की अनुबंध की अवधि को एक वर्ष के बढ़ा दी गई है। इसके चलते 31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाले कार्यकाल को बढ़कर 31 मार्च 2022 तक कर दिया गया हैं। एनएचएम संचालक छवि भारद्वाज ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं। बताया जाता है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों और महामारी की रोकथाम के बचाव के लिए आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उक्त निर्णय लिया गया हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत समस्त संविदाकर्मियों जैसे चिकित्सकीय, गैर चिकित्सकीय, पैरामेडिकल, नर्सिंग संवर्ग, सेवा निवत्त प्रशासकीय संवर्ग समेत अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई हैं। वहीं संविदा कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्धि के संदर्भ में वर्ष 2020-21 में जिलों को भेजे गए कार्य आधारित मूल्यांकन पर वास्तविक उपलब्धता की समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।
लापरवाह और अधिक आयु के कर्मियों को नहीं बढ़ेगा अनुबंध -
संविदा मानव संसाधन मैन्युअल के प्रावधान अनुसार ऐसे कार्यरत संविदा कर्मचारी जिनके सम्बंध में अनुशासनात्मक कार्रवाई मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अथवा वरिष्ठ कार्यालय में गतिशील है, उनकी सेवा अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी। साथ ही ऐसे कर्मचारी जिनकी आयु 67 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है, उनका भी सेवाकाल 31 मार्च 2021 को समाप्त हो जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Chhindwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज