छिंदवाड़ा

जामसांवली पहुंची एनएचएम की टीम

मंदिर परिसर में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित मेंटल हेल्थ रिसोर्स सेंटर में भेंट देकर मानसिक रोगियों के समस्याएं जानी ।

छिंदवाड़ाOct 13, 2019 / 11:30 pm

arun garhewal

जामसांवली पहुंची एनएचएम की टीम

छिंदवाड़ा. सौंसर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) मप्र की टीम जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा ले रही हैं। शुक्रवार को जामसांवली हनुमान मंदिर में टीम के सदस्य पहुंचे। एनएचएम के उपसंचालक डॉ वीरेंद्र सिंह , मनोचिकित्सक डॉ राहुल और जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉ जैन ने मंदिर परिसर में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संचालित मेंटल हेल्थ रिसोर्स सेंटर में भेंट देकर मानसिक रोगियों के समस्याएं जानी ।
संस्था प्रमुख श्यामराव धवले ने क्षेत्र के मानसिक रोगियों और दिव्यांगो की समस्याएं बताईं। उपसंचालक सिंह ने एनएचएम द्वारा क्षेत्र में मनोचिकित्सक जल्द ही उपलब्ध कराने की बात कही। टीम ने मंदिर परिसर में रहने वाले मानसिक रोगियों और उनके परिजनों से मिलकर उनसे बातचीत कर चमत्कारिक हनुमानजी के दर्शन लिए। गौरतलब है कि ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा संजीवनी सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अंर्तगत जामसांवली मंदिर परिसर में मेंटल हेल्थ रिसोर्स सेंटर के माध्यम मानसिक रोगियों का उपचार के साथ परामर्श दिया जा रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रकाश गौरखेड़े, श्रीराम बोबडे, संध्या चौधरी, दुर्गा वाघ उपस्थित थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपला में स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुचारु रूप लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं इसका अवलोकन करने के लिए निरीक्षण किया गया।
भोपाल से स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ विपिन श्रीवास्तव राज्य कोल्ड चैन होल्ड अधिकारी, डॉ. हरीश एल्विस, राज्य टीकाकरण अधिकारी भोपाल के द्वारा पिपला नारायणवार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम, वैक्सीन रूम, स्टोर रूम एवं वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शुक्ला एवं डॉ राहुल गुर्जर प्रमुखता के साथ उपस्थित रहे। भोपाल से आए हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजग रहने , सभी मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का उचित लाभ मुहैया कराने निर्देश दिए गए। इस अवसर पर शिव कुमार जैस्वाल, सुनील विश्वकर्मा, धनराज ठाकरे, शीला पवार, देवेंद्र दीक्षित, सुनील सनकत एवं एएनएम स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

Home / Chhindwara / जामसांवली पहुंची एनएचएम की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.