script

निष्ठा प्रशिक्षण नहीं लेना पड़ेगा भारी…विभाग जुटा रहा आंकड़़ें, जानें वजह

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 22, 2020 10:47:06 am

Submitted by:

Dinesh Sahu

– बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद बरती जा रही लापरवाही

The horoscope of education workers with the help of fake degree will reach the minister, the game played in the experience and proof of the game, preparation of complaint ...

फर्जी डिग्री के सहारे बने शिक्षाकर्मियों की कुंडली पहुंचेगी मंत्री तक, अनुभव और खेल प्रमाण में खेला खेल, शिकायत की तैयारी …

छिंदवाड़ा/ सीएम राइज अंतर्गत जिले में संचालित निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने जिले के डाइट प्राचार्य तथा जिल शिक्षा केंद्र के डीपीसी से जानकारी मांगी है।
बताया जाता है कि बार-बार निर्देशित किए जाने पर भी जिले के 8 हजार 731 शिक्षकों में से कुछ शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए लॉगिन नहीं कर रहे है। उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रदेश में शिक्षकों का प्रशिक्षण 16 अक्टूबर 2020 से ऑनलाइन दीक्षा ऐप के माध्यम से प्रारंभ हो चुका है तथा प्रथम चरण में तीन मॉड्यूल पर छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के सभी शिक्षकों ने सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिए है।
लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी है, जो लॉगिन नहीं कर रहे है और वे प्रथम प्रशिक्षण से वंचित हो गए है। ऐसी ही स्थिति दूसरे चरण जिसमें 4, 5 एवं 6 मॉड्यूल पर आयोजित प्रशिक्षण में भी देखी गई तथा वर्तमान में तीसरे चरण के मॉड्यूल 7, 8 एवं 9 पर प्रशिक्षण जारी है। राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने ऐसे प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों की सूची मांगी है, जिसके लिए गुगल सीट भी उपलब्ध कराई गई है।

इन विषयों पर दिया जा रहा प्रशिक्षण –


मॉड्यूल लक्ष्य लक्ष्य प्राप्ति प्रतिशत
1. मॉड्यूल-7 विद्यालय आधारित आंकलन 8731 98
2. मॉड्यूल-8 पर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र 8737 74
3. मॉड्यूल-9 गणित का शिक्षा शास्त्र 8731 41
4. लर्निंग आउटकम कोर्स सीरिज 8731 95
5. कोर्स 10.2 पाठ्यपूस्तकें शिक्षकों की मित्र 8731 95
6. कोर्स 10.3 बेहतर शिक्षण योजना बनाने का मुख्य आधार 8737 92
7. कोर्स 10.4 पाठ योजनाएं-सीखने सिखाने का आधार 8731 72

ट्रेंडिंग वीडियो