scriptनहीं है पार्किंग व्यवस्था | No parking system | Patrika News

नहीं है पार्किंग व्यवस्था

locationछिंदवाड़ाPublished: Apr 23, 2019 05:31:32 pm

Submitted by:

sunil lakhera

नगर में लग रहा जाम

No parking system

नहीं है पार्किंग व्यवस्था

जुन्नारदेव . जुन्नारदेव नगर में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण इन दिनों अस्त व्यस्त खड़े वाहनों से बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक से नुक्कड़ चौक तक डिवाइडर के दोनों ओर अस्त-व्यस्त खड़े वाहनों से नगरवासी परेशान है। यही स्थिति बाजार क्षेत्र के अन्दर भी है जहां पर पार्किंग के अभाव में वाहन चालक जहां-वहां वाहन खड़ा कर देते है जिससे दुपहिया वाहनों के निकलने को ही रास्ता नहीं होता। ऐसे में यदि चौपहिया वाहन बाजार क्षेत्र में अन्दर प्रवेश कर जाये तो घंटो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
नगरवासियों ने स्थानीय प्रशासन से नगर में पार्किंग व्यवस्था बनाए जाने की मांग की है।
सौंसर-मोहगांव रोड पर बढ़ रहे हादसे- लम्बे समय से सौंसर- मोहगांव रोड पर चली आ रही सडक़ हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दिनों सौंसर-मोहगांव मार्ग पर दुर्घटनाओं का ग्राफ बढऩे लगा है।
मोहगांव रोड के वन विभाग के नाके से लेकर इस मार्ग पर स्थित शासकीय मदिरा दुकान के बीच आए दिन सडक़ हादसे हो रहे हैं। इस मार्ग पर शराबियों की धमाचौकड़ी के साथ असामाजिक तत्वों का भी बोलबाला बना रहता है। वहीं सौंसर-मोहगांव मार्ग पर धड़ल्ले के साथ छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है। जिससे अक्सर सडक हादसे हो रहे हैं। बीते तीन दिन पूर्व सौंसर-मोहगांव मार्ग पर खैरीपंथा ग्राम के समीप एक अज्ञात वाहन के चालक ने एक राहगीर को टक्कर मार दी जिससे दो लोग घायल हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो