script

न सडक़ न पीने का साफ पानी

locationछिंदवाड़ाPublished: Aug 05, 2021 11:05:00 am

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम टेकापार के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गांव के लोग मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर हैं । पूरे गांव में कच्चे मकान होने के बावजूद एक भी व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।

Gravel road being built by illegal mining

Gravel road being built by illegal mining

छिन्दवाड़ा/बिछुआ . ग्राम टेकापार के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। भीम आर्मी के
ब्लॉक अध्यक्ष संजय गांजरे ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया। इसमें बताया है कि गांव के लोगों को जर्जर सडक़ से आना जाना पड़ता है। ऐसे में गर्भवती महिला को हॉस्पिटल , बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव में पानी की सुविधा नहीं है । गांव के लोग मटमैला पानी पीने के लिए मजबूर हैं । पूरे गांव में कच्चे मकान होने के बावजूद एक भी व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है । उन्होंने समस्या निराकरण की मांग की है। इस दौरान कार्यवाहक अध्यक्ष श्रावण कामड़े, उपाध्यक्ष आकाश कोचे ,सचिव अंकुश भारती ,प्रवक्ता शैलेंद्र भलावी,सहायक सचिव जीतेंद्र पावर,मुकेश नागले ,शिवा चोरिया ,मुकेश धुर्वे,टेकापार अध्यक्ष सहारलाल ,सचिव नामदेव सिल्लू,रमेश भोसोम,नरेश ,राहुल, रामकिशन व ग्रामीण उपस्थित रहे। जाम नाली की कराई सफाई : गुढ़ीअम्बाड़ा में समता बौद्ध विहार के सामने सफाई नहीं होने से जाम नाली की सफ ाई जनपद सदस्य अकबर अली द्वारा कराई गई। उन्होंने दिलीप बिल्डकॉन के प्रबंधक से चर्चा कर सफाई का कार्य करवाया गया। उल्लेखनीय है कि नाली कई जगह से जाम हो चुकी थी । गंदा पानी गुप्ता होटल के पास से होता हुआ घरों में घुस रहा था । इससे लोग परेशान थे।

ट्रेंडिंग वीडियो