script

फिल्टर प्लांट का उपयोग नहीं, सडक़ें भी जर्जर

locationछिंदवाड़ाPublished: Oct 28, 2021 05:57:02 pm

Submitted by:

Rahul sharma

उपक्षेत्र अंबाड़ा की वेकोलि की कॉलोनियों के कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। कई वर्षों से मजदूरों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा। कॉलोनियों की सडक़ें जर्जर हो गई हैं। 25लाख रुपए खर्च कर ए टाइप कॉलोनी के पास फिल्टर प्लांट शोभा की सुपारी बना हुआ है ।

road.jpg

No use of filter plant, roads too dilapidated

छिन्दवाड़ा/ गुढ़ी अम्बाड़ा. उपक्षेत्र अंबाड़ा की वेकोलि की कॉलोनियों के कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। कई वर्षों से मजदूरों को पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा। कॉलोनियों की सडक़ें जर्जर हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार साफ पानी के लिए वेकोलि प्रबंधन द्वारा लगभग 25लाख रुपए खर्च कर ए टाइप कॉलोनी के पास फिल्टर प्लांट का निर्माण करवाया गया है। इससे पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जानी थी, लेकिन फि ल्टर प्लांट मात्र शोभा की सुपारी बना हुआ है । फिल्टर पानी को घर-घर पहुंचाने अब तक टेंडर नहीं हो पाया है। यह मजदूरों के किसी काम नहीं आ रहा। मजदूर वर्ग को भी केन में बिकने वाले पानी को खरीद कर पीना पड़ रहा है । इसी तरह कर्मवीर कॉलोनी माईनस एवं ए टाइप कॉलोनी की सडक़ों की है।कई वर्षों से सुधार नहीं किए जाने की वजह से सडक़ जगह-जगह से टूट चुकी है। कई जगह गड्ढे हो चुके हैं और कई जगहों से सडक़ का नामोनिशान भी नहीं रहा है। मजदूरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वेकोलि प्रबंधन की ओर से सुध नहीं लिए जाने से मजदूर एवं उनके परिवारों में रोष व्याप्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो