scriptडेढ़ साल में भी नहीं डाली सीवर लाइन | Not cast sewer line | Patrika News

डेढ़ साल में भी नहीं डाली सीवर लाइन

locationछिंदवाड़ाPublished: Feb 10, 2019 05:32:59 pm

डेढ़ साल में शहर के गली-मोहल्लों में २० फीसदी तक सीवर लाइन नहीं बिछाई जा सकी।

Sewer line, PHE, trouble, shopkeeper, shivpuri, shivpuri news, , shivpuri news in mp

sewer line

छिंदवाडा. डेढ़ साल में शहर के गली-मोहल्लों में २० फीसदी तक सीवर लाइन नहीं बिछाई जा सकी। नगर निगम की सुस्त कार्यशैली के चलते निर्माण एजेंसी शहर में न व्यवस्थित ढंग से सड़कें खोद सकी और ना ही उनका पुराव हो पाया। इसके चलते शिकायतों की संख्या लगातार बढ़तीं जा रहीं हैं। इस स्थिति में अगले साल २०२० में २६८ किमी लाइन कैसे डाली जा सकेगी, यह बड़ा सवाल बन गया है।
जानकारी के अनुसार शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट का वर्क आर्डर २१ जुलाई २०१७ को जारी किया गया था। निर्माण एजेंसी को सीवर लाइन के साथ कोलाढाना में पम्पिंग स्टेशन, सर्रा में एमएलडी का एसटीपी, सब स्टेशन, आरसीसी पाइप, एचडीपीइ, डीडब्ल्यूसी पाइपलाइन का काम पूरा करने का लक्ष्य जुलाई २०२० तक दिया गया है। एजेंसी द्वारा शहर में अभी तक ३० किमी तक सीवर लाइन डाली गई है। इसकी प्रगति दस फीसदी के आसपास बताई गई है। इस सीवरेज लाइन में एक नियम यह था कि हर दो सौ मीटर लाइन डालने के बाद खोदी गई सड़क को व्यवस्थित किया जाएगा। इस नियम का पालन नहीं हो रहा। जैसे ही सीवर लाइन डालते हैं, वैसे ही मिट्टी का पहाड़ बन जाता है। फिर मिट्टी का पुराव कर व्यवस्थित रोड नहीं बनाई जा रही है। इसका निरीक्षण निगम के इंजीनियर भी नहीं करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो