scriptतबादले के बाद नहीं कर रहे रिलीव | Not relieving even after transfer | Patrika News

तबादले के बाद नहीं कर रहे रिलीव

locationछिंदवाड़ाPublished: Nov 29, 2021 10:52:08 pm

Submitted by:

Rahul sharma

ग्राम देवी के सचिव नानेश्वर घुगल को स्थानांतरण के स्थानांतरण के बाद भी रिलीव नहीं किया जा रहा। सचिव का तबादला 10 नवम्बर को जनपद पंचायत मोहखेड के ग्राम लोनिया में किया गया था, पर आज तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया।

Transfer in Raipur

पुलिस विभाग में फेरबदल: 20 थानेदारों का तबादला, दो एसआई भी बदले गए

छिन्दवाड़ा/रामाकोना. ग्राम देवी के सचिव नानेश्वर घुगल को स्थानांतरण के स्थानांतरण के बाद भी रिलीव
नहीं किया जा रहा। सचिव का तबादला 10 नवम्बर को जनपद पंचायत मोहखेड के ग्राम लोनिया में किया गया था, पर आज तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया। लोगों का आरोप है कि सचिव को जनपद पंचायत सौंसर के सीईओ द्वारा रिलीव पत्र नहीं दिया गया है । ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सौंसर के प्रांगण में धरना देने की चेतावनी दी है। जुन्नारदेव एवं तामिया में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण (डीएमएफ एंड )से स्वीकृत निर्माण कार्योंं की जांच में अनियमिताओं की शिकायत के बाद भी जांच नहीं की जा रही। लगभग छह माह पहले भाजपा के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी आशीष ठाकुर ने पूर्व संभागीय कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को शिकायत करते हुए जुन्नारदेव एवं तामिया में निर्माण कार्यों की जांच करा दोषियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की थी। लेकिन लगभग छह माह से अधिक अवधि बाद भी शिकायत पर गौर नहीं किया जा रहा। ठाकुर ने लगभग दो करोड़ की राशि से हुए नाली ,सीसी सडक़ ,पुलिया, स्टॉप डेम निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर जगहों पर घटिया निर्माण किया गया है। शिकायत पर गौर नहीं करने से जाहिर है कि अनियमिताओं में कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो