scriptनियुक्ति मामले में की बरती लापरवाही, मिल गया सात अधिकारियों को नोटिस | Notice to seven officers found in negligence, appointment | Patrika News

नियुक्ति मामले में की बरती लापरवाही, मिल गया सात अधिकारियों को नोटिस

locationछिंदवाड़ाPublished: Mar 26, 2019 12:24:51 pm

Submitted by:

Dinesh Sahu

स्कूलों में संविदा सहायक ग्रेड-3 व डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्ति में भ्रष्टाचार, जिले के सात बीइओ को कारण बताओ नोटिस

Appointment

नियुक्ति मामले में की बरती लापरवाही, मिल गया सात अधिकारियों को नोटिस

छिंदवाड़ा. जिले के हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूलों में संविदा सहायक ग्रेड-3 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर व्यवस्था बनाने में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े ने इसके लिए दोषी मानते हुए जिले के छिंदवाड़ा, मोहखेड़, चौरई, अमरवाड़ा, परासिया, सौंसर तथा पांढुर्ना विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उचित जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करने की चेतावनी दी है। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाई तथा हायर सेकंडरी स्कूलों में संविदा सहायक ग्रेड-3 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था में अनियमितता तथा लापरवाही करने की शिकायत पर संयुक्त जांच दल द्वारा जांच कराई गई।
दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में पाया गया कि बीइओ द्वारा संविदा सहायक ग्रेड-3 व डाटा एंट्री ऑपरेटर की व्यवस्था जैम पोर्टल से प्राप्त ऑनलाइन बिड का तुलनात्मक विवरण, स्वीकृति आदेश की प्रति तथा सेवा प्रदाता एजेंसी से अनुबंध निष्पादन के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
एजेंसी द्वारा आउट सोर्सिंग के माध्यम से ऑपरेटर उपलब्ध कराए गए। कर्मचारियों की शैक्षणिक अर्हता व व्यावसायिक योग्यता के प्रमाण-पत्रों एवं अन्य आवश्यक अभिलेख, अनुबंध पत्र का संधारण नहीं किया गया न ही जांच की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो