तैयारी करें अवसर नेताद्वय उपलब्ध करा रहे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने जेइइ, नीट परीक्षा के प्रशिक्षण शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पालकों और विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे नेता कमलनाथ एवं नकुलनाथ हमारे बच्चों के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं यह बड़ी बात है। आज दूसरे राजनैतिक दल के नेता युवाओं के भविष्य के बारे में सोचने की बजाए उन्हें धर्म के नाम पर बांट रहे हैं। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन से कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, जिला कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे, कॅरियर फस्र्ट से रोहित वर्मा, संदीप नागवंशी, विश्वेश चंदेल, माधव यादव, बसंता बाड़बुदे, आदित्य सेठे उपस्थित रहे।